ऐप पर पढ़ें
Gold Price Today 2 June 2023: सर्राफा बाजारों में आज भी सोने-चांदी के भाव फिर चढ़ गए हैं। आज यानी शुक्रवार को सोना गुरुवार के मुकाबले केवल 165 रुपये महंगा होकर 60322 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला तो वहीं, चांदी 1004 रुपये महंगी होकर होकर 72376 रुपये प्रति किलो पर खुली। अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 1417 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता मिल रहा है।
बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 5000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।
14 से 23 कैरेट तक के गोल्ड के आज के रेट
अब 14 कैरेट सोना 35288 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 45242 रुपये पर पहुंच गया है। आईबीजेए के मुताबिक आज 22 कैरेट सोने की कीमत 55255 रुपये और 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 60080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हो गई है। सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 60322 1809.66 62,131.66 68,344.83
Gold 995 (23 कैरेट) 60080 1802.4 61,882.40 68,070.64
Gold 916 (22 कैरेट) 55255 1657.65 56,912.65 62,603.92
Gold 750 (18 कैरेट) 45242 1357.26 46,599.26 51,259.19
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35288 1058.64 36,346.64 39,981.30
Silver 999 72376 (Rs/Kg) 2171.28 74,547.28 82,002.01