ऐप पर पढ़ें
Gold Price Today 16 May 2023: शादियों के सीजन के बीच सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट नजर आ रही है। सर्राफा बाजारों में सोमवार के मुकाबले सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं। आज चांदी 440 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ 72015 रुपये पर खुली। जबकि, सोना 129 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 61079 रुपये के रेट से खुला। सर्राफा बाजारों में अब गोल्ड की कीमत अपने ऑल टाइम हाई से 660 रुपये सस्ती है। बता दें 6 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है।
सोना सस्ता होगा या और बढ़ेगा भाव
न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक न्यूयॉर्क के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में मई में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दिखी। केडिया कैपिटल के प्रेसीडेंट अजय केडिया कहते हैं कि फेडरल रिजर्व अपनी अगली बैठक में अपने ब्याज दर की बढ़ोतरी पर ब्रेक लाएगा।
मोदी सरकार का यह सोना दे रहा शानदार रिटर्न, 8 साल में निवेशक मालामाल
भारत में फिजिकल गोल्ड की मांग में थोड़ा सुधार हुआ है, क्योंकि घरेलू कीमतें हाल के रिकॉर्ड उच्च स्तर से कम हो गईं। जबकि, अन्य एशियाई केंद्रों में मांग कमजोर थी। कुछ डीलरों ने खरीदारों को आकर्षित करने के लिए शीर्ष बुलियन उपभोक्ता चीन में छूट की पेशकश की। अभी सोने की कीमतें लगभग 61000 के स्तर पर मंडरा रही हैं। इसका अगला लक्ष्य 60400 पर स्थित है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 61079 1832.37 62,911.37 69,202.51
Gold 995 (23 कैरेट) 60834 1825.02 62,659.02 68,924.92
Gold 916 (22 कैरेट) 55948 1678.44 57,626.44 63,389.08
Gold 750 (18 कैरेट) 45809 1374.27 47,183.27 51,901.60
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35731 1071.93 36,802.93 40,483.22
Silver 999 72015 (Rs/Kg) 2160.45 74,175.45 81,593.00