HomeShare Marketसोना नए शिखर पर: क्यों बढ़ रहे सोने के दाम, 6 प्वाइंट...

सोना नए शिखर पर: क्यों बढ़ रहे सोने के दाम, 6 प्वाइंट में जानें चांदी में क्यों आ रहा उछाल

सोने की कीमत गुरुवार को 770 रुपये की तेजी के साथ 58,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह सोने के दाम का अब तक का सर्वोच्च स्तर है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल के बीच घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज की गई।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,910 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,491 रुपये के उछाल के साथ 71,666 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। वहीं विदेशी बाजारों में सोना मजबूत होकर 1,923 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Gold Price Review: सोना केवल 23 दिन में 3822 रुपये महंगा हो गया, चांदी 3158 रुपये उछली, क्यों हर दिन टूट रहा रिकॉर्ड

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले मजबूत होकर 1,956 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। चांदी भी तेजी के साथ 24.15 डॉलर प्रति औंस पर थी। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि आगे के दिशा के लिए कारोबारी आज यूरोपीय केन्द्रीय बैंक और बैंक ऑफ इंग्लैंड के नीतिगत फैसलों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

मार्च तक 60 हजारी बन सकता है सोना

आईआईएफएल के उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता का कहना है कि पहले दिवाली तक सोना 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने का अनुमान था, लेकिन जिस तरह इसमें हाल के दिनों में तेजी आई है उसे देखते हुए यह मार्च तक 60 हजार के स्तर पर पहुंच सकता है। सरकार की ओर से सोना-चांदी पर सीमा शुल्क बढ़ाने से भी इसमें तेजी आई है। वहीं अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से बुधवार को ब्याज दरों में कम वृद्धि से भी सोने के दाम में तेजी को बल मिला है।

क्यों महंगा हो रहा सोना

1-भारत, चीन सहित दुनिया भर के केंद्रीय बैंक लगातार सोने की खरीदारी कर रहे हैं

2-गिरते शेयर बाजारों के चलते निवेशक सोने में निवेश को तरजीह देते हैं
3-देश में आभूषण की मांग फिर से तेज हो रही है

4-गोल्ड ईटीएफ में निवेश तेजी से बढ़ रहा है
5-ऊंची मुद्रास्फीति और सुस्त आर्थिक वृद्धि से सोने की कीमतों में मजबूती आई है

6 -वैश्विक मंदी की आशंका में निवेशक सोने को तरजीह दे रहे हैं

चांदी में क्यों आ रहा उछाल

1. डॉलर इंडेक्स 114 से गिरकर 100 पर आ गया है। साथ ही इसमें और गिरावट का अनुमानहै। जब डॉलर गिरता है तो सोने-चांदी में तेजी आती है।
2. यूएस फेड का ब्याज दरों पर आक्रामक रुख बरकरार रहने से बॉन्ड यील्ड में गिरावट आ रही है। यह सोने-चांदी की कीमतों को तेज करेगी।

3. वैश्विक अनिश्चितता में सोना-चांदी सुरक्षित निवेश समझे जाते हैं। दुनिया में मंदी की आशंका से निवेशक मूल्यवान धातुओं में निवेश को तरजीह दे रहे हैं
4. 5जी और सोलर सहित अन्य उद्योगों में चांदी की मांग बढ़ी है

5. चांदी में ईटीएफ निवेश की मजबूत मांग देखने को मिल रही है
6 अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज ने ब्याज दर में फिर इजाफा किया है। इससे सोने-चांदी की कीमतों को बल मिला है।

यहां होता है चांदी का इस्तेमाल

आभूषण के अलावा मोबाइल, लैपटॉप टैब, टीवी एवं अन्य घरेलू उपकरण में में चांदी का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्विच, वाहनों के चिप, कपड़ों की कशीदाकारी, खाद्य पदार्थों के लिए वर्क बनाने में भी इसका इस्तेमाल होता है। वहीं सौर ऊर्जा पैनल, बर्तन और कलाकृति में भी चांदी का इस्तेमाल होता है।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular