HomeShare Marketसोना धनतेरस-दिवाली से पहले हुआ महंगा, चेक करें GST समेत लेटेस्ट रेट

सोना धनतेरस-दिवाली से पहले हुआ महंगा, चेक करें GST समेत लेटेस्ट रेट

Gold Price Today: धनतेरस-दिवाली पर सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए थोड़ा मायूस करने वाली खबर है। सोने-चांदी की गिरावट पर आज ब्रेक लग गया है।  सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में आज तेजी नजर आ रही है। बुधवार के बंद भाव के मुकाबले आज सोना-चांदी दोनों महंगा हुए हैं। जबकि एमसीएक्स पर दोपहर को 5 दिसंबर का सोने का वायदा भाव चढ़कर 50255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी भी तेज होकर 56061रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: Diwali Dhanteras: धनतेरस पर शाम सवा 5 बजे से खरीदारी का योग, दिवाली चौघड़िया पूजन मुहूर्त भी जान लें

आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक गुरुवार को 24 कैरेट सोने का भाव  महज 11 रुपये महंगा होकर 50247 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी 172 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 55778 रुपये पर पहुंच गई। 
बता दें आईबीजेए द्वारा जारी यह औसत रेट है, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

यह भी पढ़ें: सोना खरीदते समय पक्का बिल लेना जरूरी, बिना हिसाब वाले जेवरों की सीमा पार होने पर लगता है जुर्माना

अगर सर्राफा बाजारों के रेट की बात करें तो अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6007 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 20230 रुपये सस्ती है। 

जीएसटी समेत सोने का आज का भाव

जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का भाव 51754 रुपये है। इसमें 99.99 पर्सेंट सोना होता है।
23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब जीएसटी के साथ 51547 रुपये पर है। आज यह 50046 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है।

22 कैरेट गोल्ड की कीमत 46026 रुपये प्रति 10 ग्राम  है। अब 3 प्रतिशत जीएसटी के साथ सोने की कीमत 47406 रुपये है। इसमें 85 प्रतिशत गोल्ड होता है।

18 कैरेट गोल्ड का रेट 37685 रुपये पर है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 38815 रुपये हो गई है। इसमें 75 प्रतिशत ही सोना होता है।
14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29395 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसमें जीएसटी जोड़ लें तो इस सोने का भाव 30276 रुपये पर पहुंच गया है।  

RELATED ARTICLES

Most Popular