Sona Chandi Bhav Aaj: धनतेरस-दिवाली से पहले सर्राफा बाजार से अच्छी खबरें आने लगी हैं। कुछ दिन पहले तक राकेट बने सोने के भाव (Gold Price Today) में गिरावट जारी है। सोमवार यानी आज सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। चांदी आज 590 रुपये प्रति किलो सस्ती खुली तो सोना 123 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे।
आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोने का भाव 50315 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी 590 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 55452 रुपये पर आ गई। आईबीजेए द्वारा जारी यह औसत रेट है। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। आपके शहर में हो सकता है कि इस सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।
सोने की ज्वेलरी में क्या होता है मेकिंग चार्ज
सोने की कीमत के अलावा किसी भी गहने को तैयार करने में श्रम लगता है. इसके साथ इस पर नगीना यानी स्टोन भी लगाए जाते हैं. आमतौर जिस गहने को बनाने में सुनार (कारीगर) ज्यादा समय लगाते हैं या स्टोन का बारीक काम करते हैं उन पर मेकिंग चार्ज उतना ज्यादा होता है।
अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5939 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 20556 रुपये सस्ती है।
जीएसटी समेत सोने का आज का भाव
जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का भाव 51824 रुपये है।
23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब जीएसटी के साथ 51617रुपये पर पहुंच गई है। आज यह 50114 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली।
22 कैरेट गोल्ड की कीमत 46089 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब 3 प्रतिशत जीएसटी के साथ सोने की कीमत 47471 रुपये है।
18 कैरेट गोल्ड का रेट 37736 रुपये पर है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 38868 रुपये हो गई है।
14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29434 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसमें जीएसटी जोड़ लें तो इस सोने का भाव 30317 रुपये पर पहुंच गया है।
क्या है गोल्ड 999
हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं।