HomeShare Marketसोना-चांदी के रेट में बदलाव, देखें 14 से 24 कैरेट के लेटेस्ट...

सोना-चांदी के रेट में बदलाव, देखें 14 से 24 कैरेट के लेटेस्ट भाव

ऐप पर पढ़ें

Gold Price 28 Feb 2023: सोने-चांदी के रेट में आज बदलाव नजर आ रहा है। अब 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 3213 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी की 2 फरवरी के रेट से 8503 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है। बता दें 2 फरवरी को चांदी 71576 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी, जबकि सोना 58882 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। 

सर्राफा बाजार में आज सोना सोमवार के बंद भाव के मुकाबले महज 3 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है, जबकि चांदी 373 रुपये प्रति किलो सस्ती। आज सोना सोमवार के बंद भाव 55666 रुपये के मुकाबले 3 रुपये महंगा होकर 55669 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी 373 रुपये प्रति किलो कमजोर होकर 63073 रुपये के रेट से खुली।

आज 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 57339 रुपये पर है। सर्राफा बाजारों में चांदी जीएसटी समेत 64965 रुपये प्रति किलो पड़ेगी। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 57339 रुपये है। आज यह 55446 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। 22 कैरेट गोल्ड का भाव अब 3 फीसद जीएसटी के साथ 52522 रुपये है। आज यह 50993 रुपये पर खुला। जबकि, 18 कैरेट का भाव अब जीएसटी समेत 43004 रुपये है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 32566 रुपये है। जीएसटी समेत इसका भाव 33542 रुपये होगा।

सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular