ऐप पर पढ़ें
Gold Price 6 March 2023: सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी के भाव में आज बदलाव नजर आ रहा है। 24 कैरेट सोने का भाव अब 56108 रुपये, 23 कैरेट गोल्ड का भाव 55883 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड का भाव 51395 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, 18 कैरेट सोने का भाव अब 42081 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 14 कैरेट का भाव 32823 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, एक किलो चांदी के रेट अब 64293 रुपये है।
सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों। आज सोना शुक्रवार के बंद भाव 56103 रुपये के मुकाबले महज 5 रुपय महंगा खुला, जबकि चांदी 154 रुपये तेज होकर 64293 रुपये पर खुली।
मोदी सरकार आज से बेचने जा रही सस्ता सोना, जानें कीमत और छूट के बारे में सब कुछ
धातु लेटेस्ट रेट 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव
Gold 999 (24 कैरेट) 56091 1682.73 57,773.73
Gold 995 (23 कैरेट) 55866 1675.98 57,541.98
Gold 916 (22 कैरेट) 51379 1541.37 52,920.37
Gold 750 (18 कैरेट) 42068 1262.04 43,330.04
Gold 585 ( 14 कैरेट) 32813 984.39 33,797.39
Silver 999 64043 1921.29 65,964.29
(सोना रुपये प्रति 10 ग्राम और चरंदी रुपये प्रति किलो में)
आज सोने-चांदी के रेट में तेजी के बावजूद 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 2774 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी की 2 फरवरी के रेट से 7283 रुपये प्रति किलो सस्ती है। बता दें 2 फरवरी को चांदी 71576 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी, जबकि सोना 58882 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।