HomeShare Marketसोना ऑल टाइम हाई से ₹1327 सस्ता, सर्राफा बाजार में आज चांदी...

सोना ऑल टाइम हाई से ₹1327 सस्ता, सर्राफा बाजार में आज चांदी भी कमजोर

ऐप पर पढ़ें

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी के रेट में एक बार मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है। 24 कैरेट सोना आज महंगा होने के बावजूद आपने ऑल टाइम हाई रेट 1327 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी की कीमतों में आज नरमी दिख रही है। बता दें 2 फरवरी गुरुवार को चांदी 71576 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी, जबकि सोना 58882 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। 

आज सोना बुधवार के बंद भाव 57538 रुपये के मुकाबले 17 रुपये महंगा होकर 57555 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी 94 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 67422 रुपये के रेट से खुली। सर्राफा बाजार में आज 23 कैरेट सोना भी 17 रुपये महंगा हुआ है तो 22 कैरेट सोने के भाव में 15 रुपये की तेजी आई है। 18 कैरेट सोने का भाव 12 रुपये चढ़ा है। गौरतलब है कि सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव

आज 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 59281 रुपये पर है। सर्राफा बाजारों में चांदी जीएसटी समेत 69444  रुपये प्रति किलो पड़ेगी। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 59044 रुपये है। आज यह 57325 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 64949 रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 66500 रुपये के करीब पहुंच जाएगा।

UP Gold Silver Price Today: कानपुर में सोना-चांदी दोनों मे तेजी, गोरखपुर में स्थिर, जानें रेट

22 कैरेट गोल्ड का भाव आज

22 कैरेट गोल्ड का भाव अब 3 फीसद जीएसटी के साथ 54301 रुपये है। इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 64500 रुपये का पड़ेगा। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जीएसटी के साथ अब 43166 रुपये हो गई है। इसमें 75 प्रतिशत ही सोना होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ कर करीब यह 55500 रुपये पड़ेगा। वहीं 14 कैरेट सोने का भाव 33670 रुपये है। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो यह 34680 रुपये पर पहुंच जा रहा है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनका भावों में थोड़ा अंतर होता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular