किसी भी व्यक्ति के सामने कभी भी कोई आपात स्थिति खड़ी हो सकती है। उसी से निपटने के लिए लोग बैंक में सेविंग अकाउंट जरूर खोलते हैं। जहां से जरूरत पड़ने पर पैसा निकाल पाएं। बैंकों की तरफ से सेविंग अकाउंट पर ब्याज दिया जाता है। आइए जानते हैं उन बैंकों के विषय जहां सेविंग अकाउंट पर 6.00 से 6.75% तक ब्याज मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की इस योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत! अब घर बैठे मिल जाएंगे 2,000 रुपये, नहीं लगाने होंगे बैंकों के चक्कर
DCB बैंक
इस प्राइवेट बैंक ने 19 मई 2022 को सेविंग अकाउंट मिलने वाले ब्याज की दरों में संशोधन किया है।
1 लाख रुपये- 2.50%
1 लाख रुपये से अधिक लेकिन 2 लाख रुपये से कम- 4.00%
2 लाख या उससे अधिक लेकिन 5 लाख रुपये से कम- 5.00%
5 लाख या उससे अधिक लेकिन 10 लाख रुपये से कम- 6.00%
10 लाख या उससे अधिक लेकिन 2 करोड़ रुपये से कम- 6.75%
RBL बैंक
इस प्राइवेट बैंक ने 1 अप्रैल 2022 को सेविंग अकाउंट की दरों में बदलाव किया था। बैंक की तरफ से सेविंग अकाउंट पर अधिकतम ब्याज 6.00% ब्याज दिया जा रहा है।
संबंधित खबरें
1 लाख रुपये तक – 4.25%
1 लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये तक – 5.50%
10 लाख रुपये से अधिक और 5 करोड़ रुपये तक – 6.00%
IDFC फर्स्ट बैंक
इस प्राइवेट बैंक ने 1 जून को एफडी की दरों में संशोधन किया था। इस बैंक के ग्राहकों को भी अधिकतम 6% तक ब्याज सेविंग अकाउंट पर मिल रहा है।
10 लाख रुपये तक – 4.00%
10 लाख रुपये से अधिक लेकिन 10 करोड़ रुपये से कम – 6.00%
10 करोड़ या उससे अधिक लेकिन 100 करोड़ रुपये से कम – 5.00%