हम सभी के पास एक ना एक सेविंग अकाउंट होगा ही, लेकिन उसपर मिलने वाले ब्याज को लेकर सबकी कुछ ना कुछ शिकायत रहती ही है। लेकिन कई ऐसे बैंक भी हैं जो सेविंग अकाउंट पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं। आइए डीटेल्स में जानते हैं ऐसे ही एक बैंक के विषय में-
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक (SFB) ने इस महीने की शुरुआत में सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में संशोधन किया है। जिसकी वजह से अब ग्राहकों 7% तक ब्याज बैंक देगा। नई दरें 1 जून 2022 से प्रभावी रहेंगी। यह सेविंग अकाउंट भारत में रहने वाला कोई भी भारतीय ओपन करवा सकता है और इसका लाभ उठा सकता है।
यह भी पढ़ें: फेसबुक को 100 अरब डाॅलर की कंपनी बनाने वाली शेरिल सैंडबर्ग ने दिया इस्तीफा, ये होंगे Meta के अगले COO
इस सेविंग अकाउंट के लिए मेट्रो या अर्बन इलाकों में तिमाही का 5000 रुपये और ग्रामीण या सेमी अर्बन के इलाकों में तिमाही का 2500 रुपये होना चाहिए। बैंक अपने खाता धारकों को अनलिमिटेड घरेलू एटीएम ट्रांजैक्शन के अलावा, मुफ्त NEFT /RTGS व्यवस्था के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं इस सेविंग अकाउंट के साथ दे रहा है। इस अकाउंट को ओपन करने वाले ग्राहक रोजाना 40 हजार रुपये तक का एटीएम से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
बैंक किस बैलेंस पर कितना ब्याज दे रहा है?
अगर आप इस बैंक में सेविंग अकाउंट खोलते हैं। और आपका बैलेंस एक लाख रुपये तक का है तो आपको 4.25% ब्याज मिलेगा। अगर इंक्रीमेंटल बैलेंस 1 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच होगा तो आपको 6.50% ब्याज मिलेगा। वहीं, 25 लाख रुपये से अधिक के इंक्रीमेंटल बैलेंस पर बैंक 7% ब्याज देगा।