ऐप पर पढ़ें
जुलाई के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार ने रिकॉर्डतोड़ शुरुआत की। बाजार ने आज फिर इतिहास रचा है। सेंसेक्स पहली बार 65000 के स्तर को पार कर गया है। वहीं, निफ्टी भी इतिहास रचते हुए 19246 के रिकॉर्ड स्तर से कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स का पिछला ऑल टाइम हाई 64050 और निफ्टी 19011 था, जो 28 जून को बना था। आज सेंसेक्स 65168 का नया ऑल टाइम हाई बनाया है। जबकि, निफ्टी 19318 का नया शिखर छुआ है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 421 अंकों की छलांग के साथ 65140 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 119 अंकों की छलांग के साथ 19308 के स्तर पर। आज निफ्टी ने 19318 का ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। जिस रफ्तार से दोनों इंडेक्स चढ़ रहे हैं, उससे उम्मीद है कि आज अभी कई नए शिखर पर दोनों विराजमान होंगे।
निफ्टी के 50 स्टॉक्स में से 31 हरे और 19 लाल निशान पर थे। निफ्टी टॉप गेनर में जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी, आयशर मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, और ग्रासिम के शेयर थे। जबकि, टॉप लूजर में पावर ग्रिड, मारुति, सनफार्मा, यूपीएल और टेक महिंद्रा के शेयर थे।