ऐप पर पढ़ें
लंबे समय से आईटी सेक्टर की कंपनी विप्रो (Wipro) के शेयरों में सुस्ती है। हालांकि, शेयर बायबैक की घोषणा के बाद विप्रो के शेयरों में तेजी जरूर आई है। विप्रो के 12,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक कार्यक्रम ने खुदरा निवेशकों को डबल डिजिट का रिटर्न दिया है। वहीं, निवेशकों के पास शेयरों की संख्या कम हो गई है। जिन निवेशकों के पास विप्रो में 500 शेयर थे और उन्होंने बायबैक के लिए आवेदन किया था, वे अब 387 शेयरों के लिए पात्र हैं।
बता दें कि बायबैक में भाग लेने वाले निवेशकों को उनका भुगतान 7 जुलाई तक मिल जाएगा। जिन निवेशकों का आवेदन अस्वीकार्य हो गया है, उन्हें शेयर भी इस महीने की 7 तारीख तक शेयरधारकों को वापस कर दिए जाएंगे।
बायबैक की डिटेल: विप्रो के शेयर बायबैक की रिकॉर्ड तिथि 16 जून थी। यह बायबैक कार्यक्रम 22-30 जून तक चला। शेयर बायबैक मूल्य 445 रुपये तय किया गया था, जबकि रिकॉर्ड तिथि पर प्राइस 381.30 रुपये था, जो 16.7% का प्रीमियम दिखाता है। बेंगलुरु स्थित आईटी प्रमुख को 26.97 करोड़ शेयर वापस खरीदने थे।
बायबैक के बाद शेयरों में तेजी की उम्मीद की जा रही है। वहीं, शेयरों के लिए अगला बड़ा ट्रिगर इसकी जून तिमाही की कमाई होगी, जिसकी तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। तीन साल में विप्रो के शेयर ने 75 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। दो साल की अवधि में यह रिटर्न निगेटिव यानी करीब -27 प्रतिशत का रहा। एक साल की अवधि हो या छमाही और तिमाही, हर बार निवेशकों का रिटर्न सिंगल डिजिट में रहा है।