Share Market Live Update: आज शेयर बाजार की शुरुआत वैसे तो हरे निशान के साथ हुई, लेकिन यह बेहद सुस्त रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स केवल 1.27 अंकों के फायदे के साथ 55328 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत 16481 के स्तर से की।
शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स-निफ्टी लाल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 158 अंक गिरकर 5522 के स्तर पर आ गया था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाइटन, एनटीपीसी, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, टेक महिंद्रा, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, टीसीएस, आईटीसी, इंडसइंड बैंक जैसे स्टॉक लाल निशान पर थे। वहीं निफ्टी भी 62 अंकों की गिरावट के साथ 16460 के स्तर पर था।
बुधवार का हाल: उतार-चढ़ाव भरे कारेाबार में सेंसेक्स 185 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट
शेयर बाजार शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाये और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बिकवाली दबाव में बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 185 अंक टूटकर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच कच्चे तेल की ऊंची कीमत और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से भी बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 185.24 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,381.17 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 474.98 अंक तक नीचे चला गया था।
संबंधित खबरें
Multibagger Penny Stock: 25 पैसे के शेयर ने एक लाख को बना दिया करीब 2 करोड़, अभी भी दे रहा बंपर रिटर्न
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 61.80 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,522.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।