HomeShare Marketसुस्त मुनाफा, फिर भी ₹1600 के पार जाएगा भाव, एक्सपर्ट बुलिश, 2...

सुस्त मुनाफा, फिर भी ₹1600 के पार जाएगा भाव, एक्सपर्ट बुलिश, 2 साल पहले आया था IPO

ऐप पर पढ़ें

KFC और पिज्जा हट जैसे रेस्तरां चलाने वाली सफायर फूड्स इंडिया (Sapphire Foods) के प्रॉफिट में बड़ी गिरावट आई है। इस वजह से सोमवार को कंपनी के शेयर भी करीब 3 प्रतिशत टूट गए। कारोबार के दौरान शेयर की कीमत लुढ़क कर 1240 रुपये तक आ गई। हालांकि, इस शेयर पर एक्सपर्ट को अब भी भरोसा है। 

क्या कह रहे एक्सपर्ट
ब्रोकरेज कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर के लिए ₹1550 का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके साथ ही खरीद रेटिंग को दोहराया है। हालांकि, ब्रोकरेज ने EBITDA के अनुमान में 4-5 फीसदी की कटौती की है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी ₹1585 के टारगेट प्राइस के साथ शेयर को खरीदने की सलाह दी है। 

रेंग रहे अडानी के शेयर, फंड जुटाने की मंजूरी के बाद भी भाव पस्त, जानिए क्या है वजह

मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि KFC  की कीमतों में बढ़ोतरी और सामग्री की लागत में कमी का वित्त वर्ष 2024 में पॉजिटिव प्रभाव पड़ेगा। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट ने भी स्टॉक पर खरीद की रेटिंग बनाए रखी है। हालांकि, टारगेट प्राइस को ₹1707 से घटाकर ₹1605 कर दिया है। दूसरी ओर, ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने ₹1380 के संशोधित लक्ष्य मूल्य के साथ शेयर पर ‘होल्ड’ कॉल बनाए रखा है।

कैसे थे तिमाही नतीजे
बीएसई फाइलिंग में सफायर फूड्स ने कहा कि प्रॉफिट सालाना आधार पर 57 प्रतिशत घटकर 12.28 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 28.59 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। तिमाही के लिए परिचालन से राजस्व ₹560.41 करोड़ रहा, जो वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में ₹496.81 करोड़ के मुकाबले 12.80 प्रतिशत अधिक था।

₹665 तक जाएगा टाटा का यह शेयर, एक साथ 5 एक्सपर्ट बोले-खरीदो, कर्ज फ्री हो रही कंपनी, Q4 में बंपर मुनाफा

2021 में आया आईपीओ
सफायर फूड्स के आईपीओ की लॉन्चिंग साल 2021 के नवंबर महीने में हुई। इसके लिए प्राइस बैंड 1180 रुपये तय किया गया। लिस्टिंग के बाद शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया। बीते एक साल में यह 25 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular