Share Market 10:23 बजे: सुबह की गिरावट के बाद अब शेयर बाजार में रिकवरी नजर आ रही है। सेंसेक्स आज दिन के निचले स्तर 57639 से ऊपर उठकर 58129 के स्तर पर है। वहीं, निफ्टी 50 अब 55 अंकों के फायदे के साथ 17240 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Opening Bell: इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बाजार लाल निशान के साथ खुला। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 167 अंकों की कमजोरी के साथ 57752 के स्तर पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 40 अंक टूटकर 17144 पर खुला।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 करीब 28 अंकों के नुकसान के साथ 17157 के स्तर पर था। निफ्टी टाप गेनर में एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, पावर ग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक जैसे स्टॉक थे तो टॉप लूजर में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, आपेलो टायर्स, ओएनजीसी और रिलायंस थे।
शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे अमेरिकी बाजार
वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोंस शुक्रवार को 403 अंक यानी 1.34 पर्सेंट की गिरावट के साथ 29634 के स्तर पर बंद हुआ था। अमेरिकी शेयर बाजार का एक अन्य सूचकांक नैस्डैक कंपोजिट भी 3.08 पर्सेंट या 327 अंकों का गोता लगाकर 10321 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी में बिकवाली के चलते 2.37 पर्सेंट की गिरावट रही। उधर, अधिकतर यूरोपीय मार्केट भी तेजी का रुख रहा। डाक्स में 0.67 फीसद की उछाल रही तो CAC 40 में 0.90 फीसद की। घरेलू शेयर बाजार भी बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए थे।
इस हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल
स्वस्तिका इन्वेस्टमेंट लिमिटेड में शोध प्रमुख संतोष मीणा के मुताबिक स्टॉक मार्केट की नजर दूसरी तिमाही के नतीजों और वैश्विक रुझानों पर होगी। इस हफ्ते कई वित्तीय कंपनियों और सीमेंट कंपनियों के दूसरी तिमाही के परिणाम जारी होने वाले हैं। वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बहुत है जिसका प्रभाव हमारे बाजार पर भी पड़ सकता है। साथ ही वैश्विक स्तर पर अमेरिका और चीन के व्यापक आंकड़े महत्वपूर्ण होंगे। इसके अलावा डॉलर सूचकांक, कच्चा तेल और अमेरिकी बांड के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने शेयर बाजार की चाल के बार में बता कि एसीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी बड़ी कंपनियां और कई अन्य कंपनियां नतीजे घोषित करने वाली हैं।
वहीं, सैमको सिक्योरिटीज के बाजार परिप्रेक्ष्य प्रमुख अपूर्व सेठ ने कहा कि इस हफ्ते सारा ध्यान कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगा तथा भावी आय वृद्धि के बारे में जानना दिलचस्प रहने वाला है।
बता दें एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए, जिनके मुताबिक फंसे कर्ज के लिए प्रावधान घटाने से उसका समेकित शुद्ध लाभ 22.30 फीसदी बढ़कर 11,125.21 करोड़ रुपये हो गया है।