HomeShare Marketसुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अडानी ने किया रिएक्ट, बोले- वक्त के...

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अडानी ने किया रिएक्ट, बोले- वक्त के साथ सामने आएगा सच

ऐप पर पढ़ें

Adani On Supreme Court Verdict: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गौतम अडानी की प्रतिक्रिया भी आई है। अपने ट्विटर हैंडल पर गौतम अडानी ने लिखा-अडानी ग्रुप माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करता है। यह समयबद्ध तरीके से अंतिम रूप लाएगा। सत्य की जीत होगी। बता दें कि संकट में घिरे गौतम अडानी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट में किए गए विस्फोटक दावों के बाद अडानी के शेयरों में गिरावट की जांच के लिए एक समिति बनाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया है। 

सुप्रीम कोर्ट का आदेश क्या है?
बता दें कि आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग विवाद को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश एएम सप्रे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पैनल में सेवानिवृत्त न्यायाधीश एएम सप्रे के अलावा ओपी भट्ट, जेपी देवधर, केवी कामथ, नंदन नीलेकणी और एडवोकेट सोमशेखर सुंदरेसन भी शामिल हैं। वहीं, शेयर बाजार को रेग्युलेट करने वाली संस्था सेबी को भी जांच की स्टेटस रिपोर्ट बताने को कहा गया है। यह रिपोर्ट सेबी को दो महीने के भीतर सीलबंद लिफाफे में देनी होगी। 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद शेयर बाजार अस्थिरता के माहौल से गुजर रहा है। इस रिपोर्ट के बाद शेयर बाजार के निवेशकों को कई लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। इसी प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 4 अलग-अलग याचिकाएं दायर की गई हैं। ये 4 याचिकाकर्ता वकील एमएल शर्मा, विशाल तिवारी, कांग्रेस नेता जया ठाकुर और मुकेश कुमार हैं।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular