HomeShare Marketसुजलॉन के शेयरों को इस बड़ी खबर से लगे पंख, 6 महीने...

सुजलॉन के शेयरों को इस बड़ी खबर से लगे पंख, 6 महीने में 390% का आया उछाल

ऐप पर पढ़ें

विंड एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के शेयर बुधवार को करीब 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 40.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह लगातार चौथा दिन है, जब सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में तेजी बनी हुई है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़ी खबर की वजह से आई है। दरअसल, सुजलॉन एनर्जी को एमएससीआई ग्लोबल इंडेक्स (MSCI Index) में शामिल किया गया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 6.96 रुपये है। 

कंपनी के शेयरों में हो सकता है 289 मिलियन डॉलर का इनफ्लो
नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वान्टिटेटिव रिसर्च के एक नोट में कहा गया है कि एमएससीआई ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किए जाने से सुजलॉन एनर्जी के शेयरों को 289 मिलियन डॉलर का इनफ्लो हो सकता है। वहीं, IIFL अल्टरनेटिव के नोट में अनुमान लगाया गया है कि कंपनी के शेयरों में 241 मिलियन डॉलर का इनफ्लो हो सकता है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर उन 9 स्टॉक्स में शामिल हैं, जिन्हें MCSI इंडेक्स में शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा, एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) सुजलॉन के शेयरों को मिड-कैप स्टॉक के रूप में क्लासीफाइल कर सकता है, फिलहाल इन्हें स्मॉलकैप स्टेटस दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- ₹300 के पार लिस्ट हुआ यह IPO, पहले ही दिन मुनाफा, निवेशक गदगद

6 महीने में 390% चढ़ गए सुजलॉन के शेयर
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर पिछले 6 महीने में 390 पर्सेंट चढ़ गए हैं। विंड एनर्जी कंपनी के शेयर 15 मई 2023 को 8.24 रुपये पर थे। सुजलॉन एनर्जी के शेयर 15 नवंबर 2023 को 40.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 395 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर करीब 45 पर्सेंट चढ़ गए हैं। सुजलॉन एनर्जी के शेयर 16 अक्टूबर 2023 को 28.19 रुपये पर थे, जो कि अब 40.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। 

यह भी पढ़ें- IPO ने दिया झटका: लिस्ट होते ही शेयर को बेचने की मची होड़, ₹72 पर भाव

RELATED ARTICLES

Most Popular