ऐप पर पढ़ें
सीनियर सिटीजन ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज यानी 1 अप्रैल, 2023 से पोस्ट ऑफिस ‘सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम’ (SCSS) में दो बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2023 को पेश हुए आम बजट में इस स्कीम के तहत निवेश की सीमा को पहले के मुकाबले दोगुना कर दिया है। इसके अलावा, केंद्र सरकार ने इस स्कीम के तहत ब्याज दरों को बढ़ाकर 8 पर्सेंट की जगह 8.20 पर्सेंट कर दिया।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की नई स्कीम, 7.50% का मिलेगा तगड़ा ब्याज
मिनिमम 1,000 रुपये से कर सकते हैं निवेश की शुरुआत
बता दें कि इस स्कीम के तहत 60 साल की उम्र वाले सीनियर सिटीजन ग्राहक 5 साल की मैच्योरिटी के लिए निवेश करते हैं। ऐसे ग्राहक मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत पहले निवेश की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये थी जिसे अब वित्त मंत्री ने बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया। बता दें कि इस स्कीम के तहत ब्याज दरों का भुगतान तिमाही आधार पर होता है।
यह भी पढ़ें- एयर इंडिया कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, Vistara मर्जर के बाद फैसला संभव
1.5 लाख रुपये तक मिलेगा टैक्स बेनिफिट्स
दूसरी ओर ब्याज के अलावा इस स्कीम के तहत आपको टैक्स बेनिफिट्स का भी लाभ मिलता है। इस स्कीम के तहत आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट भी मिलती है। इसके अलावा, अगर आप मैच्योरिटी पूरी होने से पहले अमाउंट निकालते हैं या अकाउंट को बंद करते हैं तो आपके खाते से कुछ राशि काटकर लौटाई जाएगी। अगर आप अकाउंट खुलवाने के दिन से 1 साल से 2 साल के बीच ऐसा करते हैं तो आपके अकाउंट से 1.50 पर्सेंट जबकि 2 साल के बाद ऐसा करने पर 1 पर्सेंट की कटौती की जाएगी।