HomeShare Marketसिलिकॉन वैली बैंक पर लगा ताला, अमेरिका में फिर लौट रहा बड़ा...

सिलिकॉन वैली बैंक पर लगा ताला, अमेरिका में फिर लौट रहा बड़ा बैंकिंग संकट!

ऐप पर पढ़ें

Silicon Valley Bank shut down: अमेरिका में फिर बैंकिंग संकट आ गया है। कैलिफोर्निया के एक नियामक ने वित्तीय संकट में घिरे सिलिकॉन वैली बैंक को बंद कर दिया है। इसके साथ ही फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी FDIC को रिसीवर के रूप में नियुक्त किया है। इससे पहले प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 66% गिरावट के बाद बैंक के शेयरों को कारोबार के लिए रोक दिया गया था। 

31 दिसंबर, 2022 तक सिलिकॉन वैली बैंक की कुल संपत्ति करीब 209 अरब डॉलर और कुल जमा करीब 175.4 अरब डॉलर थी। सिलिकॉन वैली बैंक का मुख्य कार्यालय और सभी शाखाएं 13 मार्च को फिर से खुलेंगी और सभी इंश्योर्ड डिपॉजिटर्स के पास सोमवार सुबह तक अपनी इंश्योर्ड डिपॉजिट तक पूरी पहुंच होगी। FDIC के मुताबिक स्टार्टअप केंद्रित-सिलिकॉन वैली बैंक की कैलिफोर्निया और मैसाचुसेट्स में 17 शाखाएं हैं।

आपको बता दें कि करीब ढाई साल में दूसरी बार है जब FDIC इंश्योर्ड बैंक बंद हुआ है। इससे पहले अक्टूबर 2020 में अलमेना स्टेट बैंक पर भी ताला लगा था। अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर का सबसे बड़ा संकट साल 2008 में आया था। इस साल बैंकिंग फर्म लेहमन ब्रदर्स ने खुद को दिवालिया बताया। इसके बाद अमेरिका समेत दुनियाभर में मंदी ने इकोनॉमी की कमर तोड़ दी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular