भारत में स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब्स की निर्माता कंपनी APL Apollo Tubes के स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट आश्वस्त नजर आ रहे हैं। टेक्निकल स्टॉक रिकमंडेशंस में वेंचुरा सिक्योरिटीज में टेक्निकल रिसर्च के प्रेसिडेंट भरत गाला को उम्मीद है कि अगले 6 माह में कंपनी का स्टॉक 1700-2000 रुपये तक के भाव तक जाएगा। वर्तमान में जो स्टॉक का भाव है, उस लिहाज से 50 फीसदी की तेजी आएगी। एक्सपर्ट ने स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दी है और साथ ही डीप की स्थिति में खरीदने पर जोर दिया है।
क्या है स्टॉक का भाव: शुक्रवार को कारोबार के अंत में स्टॉक का भाव 1063.00 रुपये था, जो एक दिन पहले के मुकाबले 1.64% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। 16 अगस्त को स्टॉक का भाव 1,146.25 रुपये था, जो 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैपिटल 26,604.82 करोड़ रुपये है।
स्टॉक का परफॉर्मेंस: स्टॉक ने सितंबर 2021 से जुलाई 2022 के बीच 750 रुपये से 1,000 रुपये के बीच कारोबार किया। हालांकि, बीते एक महीने में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की है। आपको बता दें कि एपीएल अपोलो ट्यूब्स भारत में स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब्स का सबसे बड़ा उत्पादक है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक गैल्वेनाइज्ड ट्यूब और स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब की 1,100 से अधिक किस्मों का उत्पाद करती है।
ये पढ़ें- ग्रीन एनर्जी में धाक जमाने की तैयारी में टाटा की कंपनी, 2000 करोड़ रुपये जुटाए