HomeShare Marketसिर्फ 390 दिन की FD पर मिल रहा 7.70% का ब्याज, इस...

सिर्फ 390 दिन की FD पर मिल रहा 7.70% का ब्याज, इस बड़े बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा

ऐप पर पढ़ें

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में अपनी जमा पूंजी को निवेश करके ज्यादा मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। एफडी में निवेश करने पर आपको एक निश्चित अवधि के बाद गारंटीड इनकम मिलता है। इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर्स को 2.75 पर्सेंट से 6.20 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

यह भी पढ़ें- HDFC Bank ने दिया ग्राहकों को तोहफा, अब FD पर मिल रहा लगभग 8% तक ब्याज, चेक करें नई दरें 

वहीं बैंक इसी समयावधि पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.25 पर्सेंट से 6.70 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, बैंक 12 महीने 25 दिन से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर्स को अधिकतम 7.20 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अधिकतम से 7.70 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 17 फरवरी से लागू है।

बैंक के बढ़े हुए नए एफडी रेट्स
ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 2.75 पर्सेंट, 15 से 30 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट, 31 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.25 पर्सेंट और 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 3.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक 91 दिन से 120 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट, 121 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.25 पर्सेंट, 180 दिन से 363 दिन की एफडी पर 6 पर्सेंट और 364 दिन की एफडी पर 6.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

यह भी पढ़ें- सिर्फ 15 महीने की FD पर मिल रहा 7.75% का ब्याज, इस बैंक ने किया ऐलान, चेक करें लेटेस्ट रेट 

यहां मिल रहा अधिकतम 7.20 पर्सेंट का ब्याज
दूसरी ओर बैंक 365 दिन से 389 दिन की एफडी पर 7 पर्सेंट, 390 दिन से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 7.20 पर्सेंट, 2 साल से 3 साल की एफडी पर 6.75 पर्सेंट और 3 साल से 4 साल की एफडी पर 6.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, बैंक 4 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर 6.25 पर्सेंट और 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 6.20 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular