ऐप पर पढ़ें
प्राइवेट सेक्टर लेंडर फेडरल बैंक (Federal Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इस इजाफे से के बाद बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 3 पर्सेंट से 6.60 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.50 पर्सेंट से 7.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। जबकि बैंक 15 महीने से 2 साल की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर्स को अधिकतम से 7.25 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अधिकतम से 7.75 पर्सेंट का ब्याज देगा। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 17 फरवरी से लागू हैं।
यह भी पढ़ें- बोनस शेयर के बाद ₹1 लाख बन गए ₹1.23 करोड़, ₹14 का शेयर ₹383 के पार
बैंक के बढ़े हुए एफडी रेट्स
ब्याज दरों में इजाफे के बाद फेडरल बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 29 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट, 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.25 पर्सेंट, 46 दिन से 60 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट और 61 दिन से 90 दिन की एफडी पर 4.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक 91 दिन से 119 दिन की एफडी पर 4.50 पर्सेंट, 120 दिन से 180 दिन की एफडी पर 4.75 पर्सेंट, 181 दिन से 270 दिन की एफडी पर 5.75 पर्सेंट और 271 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 6 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
यह भी पढ़ें- 2 साल की FD पर 8.25% का ब्याज, इस बैंक ने किया ऐलान, फटाफट से चेक कर लें लेटेस्ट रेट
यहां मिलेगा 7.25 पर्सेंट का ब्याज
दूसरी ओर बैंक 1 साल से लेकर 15 महीने से कम की एफडी पर 6.80 पर्सेंट, 15 महीने से लेकर 2 साल की एफडी पर 7.25 पर्सेंट, 2 साल से ऊपर और 3 साल से कम की एफडी पर 6.75 पर्सेंट और 3 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर 6.60 पर्सेंट का ब्याज देगा। इसके अलावा, बैंक 5 साल से 2221 दिन की एफडी पर 6.60 पर्सेंट, 2222 दिन की एफडी पर 6.60 पर्सेंट और 2223 दिन और उससे ऊपर की एफडी पर 6.60 पर्सेंट का ब्याज देगा।