HomeShare Marketसिर्फ 1001 दिन की FD पर 9.50% का मिल रहा ब्याज, 15...

सिर्फ 1001 दिन की FD पर 9.50% का मिल रहा ब्याज, 15 फरवरी से लागू हैं नई ब्याज दरें

ऐप पर पढ़ें

Fixed Deposits: पिछले कुछ महीनों में आरबीआई (RBI) ने लगातार अंतराल पर रेपो रेट (Repo rate) में इजाफा किया है। रेपो रेट में इस इजाफे के बाद बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों के अलावा कई स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट को बढ़ा दिया है। इसी क्रम में यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity small finance Bank) अपने सामान्य ग्राहकों को अधिकतम 9 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अधिकतम 9.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के बढ़े हुए एफडी रेट्स
ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 181 दिन से 201 दिन की एफडी पर 8.75 पर्सेंट जबकि 501 दिन की एफडी पर 8.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं दूसरी ओर यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 1001 दिन की एफडी पर 9 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 15 फरवरी से लागू हैं।

यहां मिल रहा 9.50 पर्सेंट का ब्याज 
दूसरी ओर यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को स्टैंडर्ड रेट से एडिशनल 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज दे रहा है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 181 दिन से 201 दिन की एफडी पर 9.25 पर्सेंट और 501 दिन की एफडी पर 9.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि बैंक 1001 दिन की एफडी पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 9.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular