HomeShare Marketसिर्फ 1 साल की FD पर मिल रहा 8.25% का ब्याज, इस...

सिर्फ 1 साल की FD पर मिल रहा 8.25% का ब्याज, इस बड़े बैंक ने किया ऐलान, चेक कर लें लेटेस्ट रेट 

ऐप पर पढ़ें

Fixed Deposits: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने 2 करोड़ रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक 7 दिन से 61 महीने और उससे ऊपर की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर्स को 4.90 पर्सेंट से 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक इसी टाइम पीरियड पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 5.40 पर्सेंट से 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

यहां मिल रहा 8.25 पर्सेंट का ब्याज 
दूसरी ओर इंडसइंड बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 1 साल से लेकर 3 साल 3 महीने की एफडी पर अधिकतम से 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि बैंक इसी टाइम पीरियड पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अधिकतम 8.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 12 मार्च से लागू हैं। आइए जानते हैं बैंक के बढ़े हुए नए एफडी रेट्स के बारे में विस्तार से।

बैंक के बढ़े हुए नए एफडी रेट्स
ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद इंडसइंड बैंक 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर अपने ग्राहकों को 4.90 पर्सेंट, 15 से 30 दिन की एफडी पर 5 पर्सेंट, 31 से 45 दिन की एफडी पर 5.25 पर्सेंट और 46 दिन से 60 दिन की एफडी पर 5.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक 61 दिन से 90 दिन की एफडी पर 6 पर्सेंट, 91 दिन से 120 दिन की एफडी पर 6.25 पर्सेंट और 121 दिन से 180 दिन की एफडी पर 6.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

यहां मिल रहा 7.50 पर्सेंट का ब्याज
दूसरी ओर इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों को 181 दिन से 210 दिन की एफडी पर 6.60 पर्सेंट, 211 दिन से 269 दिन की एफडी पर 6.65 पर्सेंट और 270 दिन से 354 दिन की एफडी पर 6.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, बैंक 355 दिन से 364 दिन की एफडी पर 6.85 पर्सेंट, 1 साल से लेकर 3 साल 3 महीने की एफडी पर 7.50 पर्सेंट, 3 साल 3 महीने से लेकर 61 महीने से कम की एफडी पर 7.25 पर्सेंट और 61 महीने से ऊपर की एफडी पर 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular