HomeShare Marketसिडबी से मिला 146 करोड़ का ऑर्डर, 15% से ज्यादा उछल गए...

सिडबी से मिला 146 करोड़ का ऑर्डर, 15% से ज्यादा उछल गए सरकारी कंपनी के शेयर

ऐप पर पढ़ें

सरकारी कंपनी एनबीसीसी (NBCC) के शेयरों में बुधवार को ताबड़तोड़ तेजी आई है। एनबीसीसी के शेयर बुधवार को 15 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 36.72 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में सरकारी कंपनी NBCC के शेयर 12 पर्सेंट की तेजी के साथ 34.84 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। एनबीसीसी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आया है। एनबीसीसी को स्मॉल इंडस्ट्रीज डिवेलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) से 146 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। 

सरकारी कंपनी को इस काम के लिए मिला है ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सिडबी ने सरकारी कंपनी एनबीसीसी (NBCC) को 146 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट दिया है। यह ऑर्डर कंस्ट्रक्शन, रीडिवेलपमेंट और फैसिलिटी मैनेजमेंट के लिए है। एनबीसीसी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 43.80 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 26.70 रुपये है। इस साल अब तक एनबीसीसी इंडिया के शेयरों में करीब 13 पर्सेंट की गिरावट आई है। 

यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप के इस मल्टीबैगर पर लगा अपर सर्किट, 3 साल में 2700% की तेजी

जाम्बिया में 1 लाख घर बनाएगी एनबीसीसी
सरकारी कंपनी एनबीसीसी इंडिया ने हाल में एक्सचेंजों को बताया है कि उसने सिरोक्को एंटरप्राइजेज ऑफ जाम्बिया के साथ एक समझौता किया है। जाम्बिया में घरों की भारी किल्लत दूर करने के लिए कंपनी 1 लाख लो और मीडियम कॉस्ट घर बनाएगी। हाउसिंग यूनिट्स का कंस्ट्रक्शन साल 2030 तक किया जाना है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एनबीसीसी का रेवेन्यू 1586.68 करोड़ रुपये था और कंपनी को इस पीरियड में 48.52 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वहीं, सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1556.46 करोड़ रुपये था और कंपनी को 99.46 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। 

यह भी पढ़ें- साल भर में 10150% का डिविडेंड, नए ऐलान के बाद शेयर खरीदने की होड़

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular