HomeShare Marketसिगरेट बेचने वाली कंपनी के शेयर खरीदने की होड़, 52 हफ्ते की...

सिगरेट बेचने वाली कंपनी के शेयर खरीदने की होड़, 52 हफ्ते की सबसे तगड़ी शॉपिंग

ऐप पर पढ़ें

सिगरेट और तंबाकू बनाने वाली कंपनी Godfrey Phillips India के शेयर की तगड़ी खरीदारी हो रही है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इस कंपनी के शेयर ने 52 हफ्ते का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है। वहीं, मार्केट कैपिटल भी 10 हजार करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया। 

क्या है शेयर भाव: बीएसई इंडेक्स पर Godfrey Phillips India के शेयर की क्लोजिंग प्राइस 1912.20 रुपये है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर के भाव में 122.25 रुपये या 6.83% की बढ़त को दिखाता है। वहीं, कारोबार के दौरान शेयर का भाव 1,948 रुपये के स्तर तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। मतलब ये कि शेयर ने 52 हफ्ते में ऐसी तेजी नहीं देखी थी। 

एक माह का परफॉर्मेंस: बीते एक माह में Godfrey Phillips India के शेयर ने 18 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। वहीं, छह माह की अवधि में निवेशकों को 60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है। इस साल निवेशकों को शेयर ने 70 फीसदी तक रिटर्न दिया है। 

कैसे रहे तिमाही नतीजे: सितंबर तिमाही में Godfrey Phillips India को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। इस अवधि में नेट प्रॉफिट 92.32 प्रतिशत बढ़कर 201.82 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 104.94 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 60.18 फीसदी बढ़कर 1,012.13 करोड़ रुपये रही। बता दें कि Godfrey Phillips भारत की लीडिंग तंबाकू और सिगरेट बनाने वाली कंपनी है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular