ऐप पर पढ़ें
इस सप्ताह स्टॉक मार्केट में कई कंपनियां जहां एक तरफ में एक्स-बोनस और एक्स डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेंगी। तो वहीं, 4 कंपनियां ऐसी हैं जिनके शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। जिन कंपनियों के स्टॉक टुकड़ों में बटने वाले हैं उन सभी ने हाल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। आइए एक-एक करके जानते हैं इन सभी 4 कंपनियों के विषय में जो एक्स-स्प्लिट के रूप में ट्रेड करेंगे।
1- अल्स्टोन टेक्सटाइल्स एक्स स्प्लिट डेट
इस स्टॉक ने इस साल अबतक अपने पोजीशनल निवेशकों को 1000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 217 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी 14 दिसंबर को एक्स-स्प्लिट के रूप में ट्रेड करेगी। बता दें, कंपनी के 1 शेयर का बंटवारा 10 हिस्सों में होगा।
2- स्टार हाउसिंग फाइनेंस एक्स स्प्लिट डेट
हाल के सालों जिन कुछ कंपनियों के स्टॉक ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। उसमें स्टार हाउसिंग फाइनेंस एक है। 415 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी 1 शेयर को हिस्सों में बांटेगी। कंपनी स्टॉक मार्केट में 16 दिसंबर 2022 को एक्स स्प्लिट के रूप में ट्रेड करेगी।
1 शेयर पर 9 बोनस शेयर, फिर 10 टुकड़ों में बंट जाएगा यह स्टॉक
3- एसटी कॉरपोरेशन एक्स स्प्लिट डेट
एसटी कॉरपोरेशन का मार्केट कैप 210 करोड़ रुपये है। कंपनी की तरफ से किए गए ऐलान में कहा गया है कि 1 शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। एसटी कॉरपोरेशन शेयर मार्केट में 16 दिसंबर 2022 को एक्स-स्प्लिट के रूप में ट्रेड करेगी। बता दें, इस साल कंपनी के शेयरों में 1350 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।
4- लैंसर कंटेनर लाइन्स एक्स स्प्लिट डेट
लैंसर कंटेनर भी स्टॉक मार्केट में 16 दिसंबर को एक्स-स्प्लिट के रूप में ट्रेड करेगी। कंपनी के बोर्ड की तरफ से दिए गए अप्रूवल के अनुसार कंपनी के एक शेयर का बंटवारा दो हिस्सों में होगा। बता दें, लैंसर कंटेनर ने साल 2022 में 110 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
इस सप्ताह 3 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका, जानें सभी का प्राइस बैंड