HomeShare Marketसाल 2022 में इन 5 डिफेंस स्टॉक ने लगाई लम्बी छलांग, मुश्किल...

साल 2022 में इन 5 डिफेंस स्टॉक ने लगाई लम्बी छलांग, मुश्किल दौर में निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न 

गुजरात के गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो 2022 की शुरुआत 18 अक्टूबर 2022 को हो गई है। यह डिफेंस एक्सपो 22 अक्टूबर 2022 तक चलेगा। देश में 12वां डिफेंस एक्सपो चल रहा है, आइए जानते हैं ऐसे 5 डिफेंस स्टॉक के विषय में जिन्होंने इस साल निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। बता दें, ये सभी कंपनियों गांधीनगर के डिफेंस एक्सपो का हिस्सा हैं। 

1- भारत डॉयनमिक्स का प्रदर्शन कैसा रहा है? 

कंपनी के शेयर का भाव इस साल 390 रुपये से 917 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। पोजीशनल निवेशकों को कंपनी ने साल 2022 में अबतक 135 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें, साल 2022 के मल्टीबैगर स्टॉक की लिस्ट में यह भी स्टॉक शामिल है। ऐसे में अगर किसी कंपनी पर दांव लगाने जा रहे हैं तो इस स्टॉक पर भी फोकस कर सकते हैं। 

2- डाटा पैटर्नस ने किया निवेशकों का मालामाल 

कंपनी पिछले साल दिसंबर में लिस्ट हुई थी। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 555 रुपये से 585 रुपये के बीच था। ऐसे में जिस किसी निवेशक को कंपनी के शेयर आईपीओ के वक्त अलॉट हुए होंगे और उसने अबतक होल्ड करके रखा होगा तो उसका रिटर्न 135 प्रतिशत तक बढ़ गया होगा। 

IPO हो तो ऐसा, 3 महीने में पैसा डबल, निवेशकों की हुई चांदी

3- कोचिन शिपयार्ड ने बदली निवेशकों की किस्मत 

कोचिन शिपयार्ड उन कुछ डिफेंस स्टॉक में से एक है जिसने पोस्ट कोविड के बाद निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर का भाव साल 2022 के दौरान 249 रुपये से बढ़कर 552 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। यानी पोजीशनल निवेशकों को इस 10 महीने में 110 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। 

4- HAL ने रॉकेट की तरह भरा उड़ान 

इस साल कंपनी के शेयर का भाव दोगुना हो गया है। साल के शुरुआत में कंपनी के एक शेयर की कीमत 1233 रुपये थी, जोकि अब 2475 रुपये के लेवल पर जा पहुंची है। यानी जिस निवेशक ने इस साल की शुरुआत में कंपनी पर दांव लगाया होगा उसका रिटर्न 100 प्रतिशत तक बढ़ गया होगा। बता दें, पोस्ट कोविड के बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में 400 प्रतिशत की उछाल आई है। 

5- Mazagon डॉक शिपबिल्डर ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न 

साल 2022 में जब शेयर मार्केट मुश्किलों से जूझ रहा था तब इस डिफेंस स्टॉक ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के एक शेयर का भाव इस दौरान 125 प्रतिशत तक बढ़ गया है। बता दें, साल की शुरुआत में कंपनी के शेयर का भाव 280 रुपये के लेवल पर था जोकि अब 645 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बीते 5 सालों के दौरान इस डिफेंस स्टॉक ने 290 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

1 साल में 425% का रिटर्न, बाजार की तुलना में सस्ता शेयर खरीदने का सुनहरा मौका; कल है रिकॉर्ड डेट

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular