ऐप पर पढ़ें
हार्डवेयर प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी हार्डविन इंडिया के शेयरों ने इनवेस्टर्स को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 3 साल में ही 9 रुपये से बढ़कर 600 रुपये के पार पहुंच गए हैं। हार्डविन इंडिया (Hardwyn India) के शेयरों ने इस पीरियड में 6300 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में कंपनी एक बार बोनस शेयर दे चुकी है और अब दोबारा 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। बोनस शेयरों से मिलने वाले रिटर्न को तगड़ा बूस्ट मिला है।
1 लाख रुपये के बना दिए 97 लाख रुपये
हार्डविन इंडिया के शेयर 5 जून 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 9.61 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 2 जून 2023 को बीएसई में 623.35 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस 3 साल के पीरियड में 6386 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। हार्डविन इंडिया ने पिछले एक साल में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 3 साल पहले हार्डविन इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में उसके पास टोटल 15606 शेयर होते। मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 97.28 लाख रुपये होती। हार्डविन इंडिया जल्द फिर 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है।
यह भी पढ़ें- 1500 रुपये के पार पहुंचा ₹15 वाला यह शेयर, कंपनी दे रही 320% डिविडेंड
1 साल में 333% चढ़ गए कंपनी के शेयर
हार्डविन इंडिया के शेयर पिछले एक साल में 333 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 15 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 144 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 2 जून 2023 को बीएसई में 623.35 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 5 दिन में हार्डविन इंडिया के शेययरों में करीब 53 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, एक महीने में कंपनी के शेयर करीब 70 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पिछले 6 महीने में हार्डविन इंडिया के शेयरों में करीब 95 पर्सेंट का उछाल आया है।
यह भी पढ़ें- बिखरने के बाद अब यह शेयर बना तूफान, 9% तक तेजी, ₹210 पर जाएगा भाव!
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।