ऐप पर पढ़ें
Stock Market News Updates: कंपनियों के तिमाही नतीजे आने लगे हैं। जिसके आधार पर लॉन्ग टर्म निवेशक अपने इनवेस्टमेंट का फैसला करते हैं। Elecon Engineerin के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही शानदार साबित हुई है। टैक्स भुगतान के बाद कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 72 प्रतिशत तक बढ़ गया है। बाजार को जैसे ही इस खबर की भनक लगी उसके बाद कंपनी के शेयरों की डिमांड ही बढ़ गई। मंगलवार को Elecon Engineering Company के शेयरों में 18 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली।
यह भी पढ़ेंः टाटा ग्रुप की इस कंपनी के किया डिविडेंड का ऐलान, शेयरों की मची लूट, रिकॉर्ड डेट तय
शानदार तिमाही नतीजे देख निवेशक गदगद
Elecon Engineering Company का जून तिमाही में प्रॉफिट (टैक्स के बाद) 73 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की जून तिमाही की तुलना में यह 72 प्रतिशत अधिक है। वहीं, कंपनी का रेवन्यू अप्रैल से जून 2023 के दौरान 414 करोड़ रुपये का रहा। जोकि साल दर साल के हिसाब से देखें तो 26 प्रतिशत अधिक है।
ड्रीम लिस्टिंग के बाद इस कंपनी का बुरा हाल, 3 दिन में 17 प्रतिशत तक गिरा भाव
साल भर में पैसा डबल
तिमाही नतीजे जारी होने के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयरों को खरीदने की होड़ सी मच गई। आज 18.39 प्रतिशत की उछाल के बाद Elecon Engineering Company के शेयरों का भाव बीएसई में 749 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 748 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।