HomeShare Marketसाल के आखिरी दिन पेट्रोल-डीजल पर बड़ी राहत, आ गई नई रेट...

साल के आखिरी दिन पेट्रोल-डीजल पर बड़ी राहत, आ गई नई रेट लिस्ट, चेक करें

ऐप पर पढ़ें

साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल-डीजल के दाम में स्थिरता भी एक तरह से राहत है क्योंकि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। 

क्या है रेट लिस्ट: देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। इसी तरह, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, चेन्नई की बात करें तो पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर है। अगर डीजल की बात करें तो यह 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
 
आपको बता दें कि देश में पांच महीने से अधिक समय से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।

रेट चेक करने का तरीका: आप अपने शहर में पेट्रोल या डीजल की कीमतों की जानकारी SMS से ले सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए इस लिंक- https://iocl.com/petrol-diesel-price पर विजिट कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular