HomeShare Marketसालभर में दोगुनी हो गई गौतम अडानी की दौलत, यूं पछाड़ रहे...

सालभर में दोगुनी हो गई गौतम अडानी की दौलत, यूं पछाड़ रहे दुनिया के टॉप रईसों को

अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी की दौलत जिस तेजी से बढ़ रही है, इससे आने वाले दिनों में दुनिया के टॉप 3 अरबपतियों की रैंकिंग पर भी खतरा बढ़ सकता है। बीते एक साल में गौतम अडानी की दौलत दोगुनी से भी अधिक हो गई है। साल 2021 के शुरुआती महीनों में गौतम अडानी की दौलत 55-60 बिलियन डॉलर के इर्द-गिर्द थी, जो अब बढ़कर 115 बिलियन डॉलर के स्तर पर आ गई है। 

फोर्ब्स की रैंकिंग में गौतम अडानी दुनिया के चौथे सबसे रईस अरबपति हैं। हाल ही में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को पछाड़ा है। अब गौतम अडानी से आगे सिर्फ तीन अरबपति- जेफ बेजोस, बर्नाड अनॉल्ट और एलन मस्क हैं। जेफ बेजोस की दौलत 139.5 बिलियन डॉलर है। वहीं, बर्नाड अनॉल्ट और एलन मस्क की दौलत क्रमश: 148.5 बिलियन डॉलर और 230.8 बिलियन डॉलर है।

इस बीच, भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी फोर्ब्स रियल टाइम अरबपतियों की सूची में 88 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दसवें स्थान पर हैं।

ये पढ़ें-विलय बाद IPO लाने के मूड में HDFC समूह, इन 2 कंपनियों की शेयर बाजार में एंट्री!

बिल गेट्स की दौलत कम क्यों हुई: पिछले हफ्ते बिल गेट्स ने कहा था कि वह इस महीने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को 20 बिलियन डॉलर का दान दे रहे हैं। इस वजह से उनकी दौलत में कमी आई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular