ऐप पर पढ़ें
सरकारी बैंकों के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में अच्छी तेजी आई है। पंजाब एंड सिंध के शेयरों को भी बैंकिंग स्टॉक्स में चल रही रैली का फायदा मिला है। पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में साढ़े 4 साल से ज्यादा के हाई 40.90 रुपये पर पहुंच गए। बैंक के शेयरों में मंगलवार को 10 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा है। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 12.50 रुपये है।
10 ट्रेडिंग सेशन में 96 पर्सेंट चढ़ गए बैंक के शेयर
पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर पिछले 10 ट्रेडिंग सेशन में 96 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) के शेयर 30 नवंबर 2022 को बीएसई में 20.80 रुपये के स्तर पर थे। सरकारी बैंक के शेयर 13 दिसंबर 2022 को बीएसई में 40.90 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 30 नवंबर 2022 को पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.96 लाख रुपये होता।
यह भी पढ़ें- Paytm ने 850 करोड़ रुपये के बायबैक को दी मंजूरी, निवेशकों को हर शेयर पर 270 रुपये का फायदा
5 दिन में 42 पर्सेंट से ज्यादा की आई तेजी
पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों में पिछले 5 दिन में करीब 43 पर्सेंट की तेजी आई है। बैंक के शेयर 7 दिसंबर 2022 को बीएसई में 28.70 रुपये के स्तर पर थे। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर 13 दिसंबर 2022 को बीएसई में 40.90 रुपये पर बंद हुए हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों में पिछले 1 महीने में करीब 123 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, इस साल अब तक पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) के शेयर 150 पर्सेंट के करीब चढ़ गए हैं। साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को बैंक के शेयर BSE में 16.40 रुपये के स्तर पर थे।
यह भी पढ़ें- 489 रुपये से टूटकर 5 रुपये पर आ गया यह शेयर, निवेशकों के 1 लाख घटकर रह गए 1100 रुपये
सितंबर तिमाही में 278 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
पंजाब एंड सिंध बैंक को जुलाई-सितंबर तिमाही में 278.10 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। सितंबर 2022 तिमाही में बैंक का रेवेन्यू 1979.88 करोड़ रुपये था। वहीं, चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में बैंक को 204.70 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बैंक का मार्केट कैप करीब 27721 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।