HomeShare Marketसस्ते IPO पर निवेशकों ने दिया शानदार रिस्पॉस, 12 गुना सब्सक्राइब, जानें...

सस्ते IPO पर निवेशकों ने दिया शानदार रिस्पॉस, 12 गुना सब्सक्राइब, जानें GMP

ऐप पर पढ़ें

Sonalis Consumer Products Ltd के आईपीओ ओपनिंग का आज तीसरा और आखिरी दिन है। आज दोपहर 1.23 मिनट तक इस आईपीओ को 12.37 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। Sonalis Consumer Products Ltd के आईपीओ का प्राइस बैंड 30 रुपये तय किया गया है। 

chittorgarh की रिपोर्ट के अनुसार Sonalis Consumer Products Ltd के आईपीओ का रिटेल सेक्शन 21.69 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में कंपनी 2.92 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। बता दें, पहले दिन Sonalis Consumer Products Ltd के आईपीओ 1.64 गुना और दूसरे दिन 6.05 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। 

टेस्ला के लिए बैटरी बनाएगी कंपनी, खबर सुनते ही शेयरों की मची लूट, लगा 20 प्रतिशत का अपर सर्किट 

क्या है जीएमपी? (Sonalis Consumer Products Ltd GMP Today) 

ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 3 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। यानी अगर यही ट्रेंड आगे रहा तो कंपनी की लिस्टिंग 33 रुपये के आस-पास हो सकती है। जिससे दमदार लिस्टिंग नहीं कहा जा सकता है। उम्मीद है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम में आने वाले समय में सुधार देखने को मिल सकता है। 

700 प्रतिशत का रिटर्न देने वाली कंपनी के शेयरों का होगा बंटवारा! 

Sonalis Consumer Products Ltd के आईपीओ का साइज 2.83 करोड़ रुपये का था। कंपनी महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में स्नैक्स बेचती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular