ऐप पर पढ़ें
Aatmaj Healthcare Limited IPO Listing: आत्मज हेल्थकेयर लिमिटेड के आईपीओ की लिस्टिंग निराशा जननकर हुई है। कंपनी की एनएसई एसएमई में डेब्यू के वक्त भाव 6.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56 रुपये था। हालांकि, कुछ ही देर बाद यह शेयर 11 प्रतिशत तक लुढ़क गया। कंपनी के शेयरों में पहले दिन ही लोअर सर्किट लग गया है। बता दें, आत्मज हेल्थकेयर लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड 60 रुपये था। लिस्टिंग के बाद निवेशक नुकसान में हैं।
यह भी पढ़ेंः 1 शेयर पर 140 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज
कैसा था सब्सक्रिप्शन (Aatmaj Healthcare Limited IPO Subscription)
आत्मज हेल्थकेयर लिमिटेड के आईपीओ ओपनिंग के दौरान कुल लगभग 37 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। जिसमें आखिरी दिन सबसे अधिक 33.60 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। वहीं, दूसरे दिन आत्मज हेल्थकेयर लिमिटेड के आईपीओ को 3.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
ड्रीम लिस्टिंग के बाद यह आईपीओ कर रहा है कंगाल, निवेशकों ने खड़े किए हाथ
आत्मज हेल्थकेयर लिमिटेड आईपीओ निवेशकों के लिए 19 जून को ओपन हुआ था। कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए 21 जून तक का मौका था। 60 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ का लॉट साइज 2000 शेयरों का था। कंपनी की तरफ से निवेशकों को 29 जून को शेयरों का अलॉटमेंट किया गया था।