HomeShare Marketसस्ते शेयर वाली यह कंपनी देगी डिविडेंड, मार्च तिमाही के नतीजे ने...

सस्ते शेयर वाली यह कंपनी देगी डिविडेंड, मार्च तिमाही के नतीजे ने चौंकाया

ऐप पर पढ़ें

सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी ओम इंफ्रा (OM Infra) लिमिटेड को मार्च तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है। ओम इंफ्रा ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 183.36 मिलियन का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हासिल किया है। एक साल पहले के इसी वित्त वर्ष में कंपनी को 131.43 मिलियन का स्टैंडअलोन नेट लॉस हुआ था। इसके साथ ही कंपनी ने 0.50 प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने की घोषणा भी की है।

रेवेन्यू में आया उछाल: ओम इंफ्रा के रेवेन्यू में साल-दर-साल आधार पर 193 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रेवेन्यू बढ़कर 328.32 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 112.24 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10 फीसदी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन के साथ बढ़कर 31 करोड़ रुपये हो गया।

वित्त वर्ष 2022-23 की बात करें तो ओम इंफ्रा के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में लगभग 200 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इस वित्त वर्ष में 33.54 करोड़ रुपये का प्रॉफिट रहा, जो एक साल पहले इस अवधि में 11.07 करोड़ रुपये था। परिचालन से इसका रेवेन्यू 150 प्रतिशत बढ़कर 719.76 करोड़ रुपये हो गया।

शेयर में भी उछाल: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बीएसई पर इस कंपनी का शेयर 41.20 रुपये पर पहुंच गया। एक दिन पहले के मुकाबले 1.60% की बढ़ोतरी रही। ट्रेडिंग के दौरान शेयर में करीब 2 प्रतिशत तक की तेजी आई। इसका मार्केट कैप 396.77 करोड़ रुपये है।

कंपनी के बारे में: ओम इंफ्रा के प्रोजेक्ट भारत के कई राज्यों के साथ ही विदेशों में भी चल रहे हैं। कंपनी का कारोबार हाइड्रो पावर, सिंचाई और जल भंडारण परियोजनाओं आदि से जुड़ा है। ओम इंफ्रा सरकारी प्रोजक्ट और कई इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इनमें सरकार समर्थित ‘जल जीवन मिशन’ (हर घर जल) भी शामिल है।

क्या है कंपनी का प्लान: ओम इंफ्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कोठारी ने कहा- हमारी कंपनी पर मामूली कर्ज है। हम राजस्थान में दो रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स भी विकसित कर रहे हैं जो अगले 2-3 वर्षों में 4,000 मिलियन रुपये से ज्यादा का कैश सरपल्स दे सकती हैं। इस वित्तीय वर्ष में हम 30,000 मिलियन रुपये के प्रोजेक्ट्स के लिए बोली लगाने का लक्ष्य बना रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular