ऐप पर पढ़ें
स्मॉल कैप कंपनी तेजनाक्ष हेल्थकेयर (Tejnaksh Healthcare) ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि पात्र शेयरधारकों के लिए 1:2 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का प्रस्ताव है। मतलब यह कि एक शेयर के 2 टुकड़े होंगे। यह शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है।
क्या है वजह: स्टॉक स्प्लिट के पीछे तर्क बताते हुए कंपनी ने कहा कि पूंजी बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाने, शेयरधारक आधार का विस्तार करने और शेयरों को छोटे निवेशकों के लिए अधिक अट्रैक्टिव बनाने के लिए निर्णय लिया गया है।
बता दें कि मार्च तिमाही में कंपनी ने 2.79 करोड़ रुपये के राजस्व की सूचना दी है। कंपनी ने मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में ₹0.54 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया था, जो अब ₹0.02 करोड़ का नेट लॉस हो गया है।
शेयर का हाल: तेजनाक्ष हेल्थकेयर के शेयर शुक्रवार को ₹71.60 पर बंद हुए, जो पिछले बंद ₹71.46 से 0.20% अधिक है। इस शेयर ने 20 जून 2022 को ₹172.85 के 52-सप्ताह के उच्च स्तर को छुआ। वहीं, 27 मार्च 2023 को ₹58.99 के 52-सप्ताह के निचले स्तर को टच किया। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी ने प्रमोटर की हिस्सेदारी 73.83%, FII की हिस्सेदारी 0.58% और सार्वजनिक हिस्सेदारी 25.59% दर्ज की।