HomeShare Marketसर्राफा बाजारों में फिर बढ़ी सोने-चांदी की चमक, जानें कितना बढ़ा भाव

सर्राफा बाजारों में फिर बढ़ी सोने-चांदी की चमक, जानें कितना बढ़ा भाव

ऐप पर पढ़ें

Gold-Silver Price 29 March: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में बदलाव देखने को मिल रहा। मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले आज बुधवार को 24 कैरेट गोल्ड 141 रुपये महंगा होकर खुला, जबकि चांदी में 120 रुपये की मामूली तेजी रही। सोना मंगलवार के बंद भाव 58965 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले आज 59106 रुपये पर खुला, जबकि चांदी 120 रुपये चढ़कर 69620 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। 

रिटर्न देने के मामले सोना-चांदी और शेयर में कौन सबसे बेहतर, जानें यहां

अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 565 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता है। बता दें सर्राफा बाजार में 20 मार्च 2023 को सोना 59671 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था, जबकि एमसीएक्स पर यह 60455 का एक नया ऑल टाइम हाई बनाया था। 

धातु    लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम    3 फीसद जीएसटी    बाजार भाव    ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट)    59106    1773.18    60,879.18    66,967.10
Gold 995 (23 कैरेट)    58869    1766.07    60,635.07    66,698.58
Gold 916 (22 कैरेट)    54141    1624.23    55,765.23    61,341.75
Gold 750 (18 कैरेट)    44330    1329.9    45,659.90    50,225.89
Gold 585 ( 14 कैरेट)    34577    1037.31    35,614.31    39,175.74
Silver 999    69620  (रुपये प्रति किलो)  2088.6    71,708.60    78,879.46

फर्जी हॉलमार्क प्रकरण की जद में आएंगे कई सर्राफा कारोबारी

एक अप्रैल से हॉलमार्क यूनिक आईडी वाले सोने के गहने बिकेंगे

केंद्र सरकार ने कहा है कि एक अप्रैल से छह अंको के अल्फान्यूनेरिक संख्या के साथ हॉलमार्क वाले आभूषण ही बिकेंगे। सरकार छह अंकों के अल्फान्यूमेरिक एचयूआईडी को अनिवार्य बनाने के लिए एक अप्रैल की समय सीमा का विस्तार नहीं करेगी। हालांकि, सरकार ने कहा कि है कि वह हॉलमार्क आभूषणों पर वजन अंकित करने पर भी विचार कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular