HomeShare Marketसरकार से राहत मिलने की उम्मीद में सीमेंट कंपनियों के शेयरों ने...

सरकार से राहत मिलने की उम्मीद में सीमेंट कंपनियों के शेयरों ने भरी उड़ान, निवेशक खुश

ऐप पर पढ़ें

सीमेंट कंपनियों के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। यह तेजी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के उस बयान के बाद देखने को मिली है जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार सीमेंट पर लगने वाले 28 प्रतिशत जीएसटी को घटाने के मामले पर विचार करेगी। बता दें, वित्त मंत्री का यह बयान मंगलवार को आया था। जिसके बाद आज यानी बुधवार की सुबह सीमेंट कंपनी के शेयर ऊपर भागने लगे। 

सुबह 9.36 मिनट पर अल्ट्राटेके सीमेंट, अंबुजा सीमेंट, इंडिया सीमेंट्स और हाइडिल बर्ग सीमेंट के शेयरों में 3 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है। वहीं, एसीसी, डालमिया भारत, स्टार सीमेंट और जेके सीमेंट के शेयरों में 2 प्रतिसत की तेजी सुबह देखी गई है। बता दें, सेंसेंक्स में भी दोपहर 11.45 तक 400 से अधिक अंकों की उछाल के साथ के ट्रेड कर रहा था। 

ग्रे मार्केट में 22 रुपये पहुंचा भाव, 60 रुपये से कम है प्राइस बैंड, चेक करें डीटेल्स

मंगलवार को वित्त मंत्री ने संकेत दिया था कि इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की लम्बे समय से की जा रही है मांग पर विचार किया जाएगा। इस मागों में सीमेंट पर लगने वाले 28 प्रतिशत जीएसटी प्रमुख है। बता दें, ग्लोबल ब्रोकरेज एजेंसी Emkay Global Financial की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में सीमेंट कंपनियां हर बोरी पर 5 रुपये से 15 रुपये तक दाम बढ़ा सकती हैं। 

सरकारी कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट घोषित 

RELATED ARTICLES

Most Popular