ऐप पर पढ़ें
माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में सोमवार को ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 7 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 1341 रुपये पर पहुंच गए हैं। इसी के साथ माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिलने की वजह से आई है।
डिफेंस मिनिस्ट्री से मिला 2725 करोड़ रुपये का ऑर्डर
डिफेंस मिनिस्ट्री ने माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के साथ 2725 करोड़ रुपये के एक कॉन्ट्रैक्ट पर दस्तखत किए हैं। यह कॉन्ट्रैक्ट, सबमरीन आईएनएस शंकुश के रेस्टरेशन के लिए है। शंकुश, सब-सरफेस किलर (SSK) क्लास की सबमरीन है। मरम्मत का काम के पूरा होने के बाद आईएनएस शंकुश युद्धक गतिविधियों के लिए तैयार हो जाएगी और उन्नत लड़ाकू क्षमता के साथ इसे भारतीय नौसेना के सक्रिय बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- वंदे भारत के ऑर्डर से रॉकेट बने शेयर, 30 रुपये से पहुंचे 500 के पार
1 साल में 423% चढ़ गए कंपनी के शेयर
माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयरों में पिछले एक साल में तगड़ा उछाल आया है। कंपनी के शेयर एक साल में 423 पर्सेंट चढ़ गए हैं। माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 4 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 255.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 जुलाई 2023 को बीएसई में 1341 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में करीब 72 पर्सेंट की तेजी आई है।
यह भी पढ़ें- SBI ने दी विशेष सुविधा, अब एटीएम से बिना कार्ड के निकालें कैश
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के .परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।