HomeShare Marketसरकार ने विंड विंडफॉल टैक्स में किया बदलाव, कल से लागू होगा...

सरकार ने विंड विंडफॉल टैक्स में किया बदलाव, कल से लागू होगा नया रेट

ऐप पर पढ़ें

Wind Fall Tax: सरकार ने फ्यूल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स (Windfall tax) बढ़ाया है। सरकारी अधिसूचना के अनुसार, सरकार ने कल  15 अगस्त से पेट्रोलियम कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 4,250 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर ₹7,100 रुपये ($85.37) प्रति टन कर दिया है। 

क्या होता है विंडफॉल टैक्स
विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क के रूप में लगाए गए विंडफॉल टैक्स का उद्देश्य घरेलू कच्चे तेल उत्पादकों द्वारा अर्जित अत्यधिक लाभ को अब्जार्ब करना है और इसे हर 15 दिन पर संशोधित किया जाता है।  सरकार ने 1 जुलाई, 2022 से कच्चे तेल के उत्पादन और पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) लगाया है। 


 

RELATED ARTICLES

Most Popular