ऐप पर पढ़ें
शुगर कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी आई है। शुगर कंपनियों के शेयर 16 पर्सेंट तक चढ़ गए हैं। शुगर स्टॉक्स में यह तेजी मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के उस अनाउंसमेंट के बाद आई है, जिसमें मिनिस्ट्री ने बी-हेवी मोलैसस, गन्ने के जूस और सिरप से शुगर के बदले ऐथनॉल के प्रॉडक्शन पर 100 पर्सेंट इनसेंटिव अनाउंस किया है। इसके अलावा, शुगर का एक्सपोर्ट कोटा बढ़ाए जाने की भी चर्चा है।
इन शुगर कंपनियों के शेयरों में आया तेज उछाल
केसीपी शुगर एंड इंडस्ट्रीज, पोन्नी शुगर्स (इरोड) लिमिटेड, मवाना शुगर्स लिमिटेड, धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज, श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड के शेयरों में 16 पर्सेंट तक की तेजी आई है। केसीपी शुगर एंड इंडस्ट्रीज के शेयर 16.04 पर्सेंट की तेजी के साथ 31.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। पोन्नी शुगर्स (इरोड) लिमिटेड के शेयर 15.94 पर्सेंट की तेजी के साथ 441.85 रुपये पर बंद हुए हैं। मवाना शुगर्स के शेयर 11.34 पर्सेंट की तेजी के साथ 98.70 रुपये पर बंद हुए हैं। धामपुर शुगर मिल्स के शेयर 7.15 पर्सेंट की तेजी के साथ 246.40 रुपये, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज के शेयर 7.91 पर्सेंट के उछाल के साथ 103.70 रुपये पर बंद हुए हैं। श्री रेणुका शुगर्स के शेयरों में 6 पर्सेंट और बजाज हिंदुस्तान शुगर के शेयरों में करीब 5 पर्सेंट की तेजी आई है।
यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप के 15 शेयरों ने किया कंगाल, पिछले साल किया था मालामाल
1-2 साल के लिए शुगर स्टोरी रहेगी स्ट्रॉन्ग
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट संदीप सभरवाल का कहना है कि ग्लोबल शुगर प्राइसेज करीब 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गई हैं, जबकि घरेलू बाजार में कीमतें अब भी कम हैं। ऐसे में अगले 1-2 साल के लिए शुगर स्टोरी स्ट्रॉन्ग रहनी चाहिए। एलारा कैपिटल ने द्वारिकेश शुगर को बाय रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों के लिए 145 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। करेंट शेयर प्राइस से द्वारिकेश शुगर के शेयरों में करीब 44 पर्सेंट का उछाल आ सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने 445 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बलरामपुर चीनी मिल्स को एक्युमुलेट रेटिंग दी है।
यह भी पढ़ें- छप्परफाड़ IPO: लिस्टिंग के तीसरे दिन दांव लगाने वालों को 119% रिटर्न
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।