ऐप पर पढ़ें
एक खास पेंशन स्कीम लाने की तैयारी चल रही है। यह पेंशन स्कीम, लोगों को न्यूनतम गारंटीड रिटर्न दे सकती है। इस पेंशन स्कीम को जल्द लाया जा सकता है। यह बात पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कही है। गारंटीड रिटर्न वाला यह पेंशन प्लान, नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के तहत ऑप्शन के रूप में आ सकता है। यह पेंशन प्लान उन लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा, जो कि अपने इनवेस्टमेंट पर गारंटीड रिटर्न चाहते हैं।
अटल पेंशन स्कीम में इस साल 1.3 करोड़ एनरॉलमेंट का टारगेट
पीएफआरडीए के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा, ‘इस पर काफी काम चल रहा है…हमें जोखिम और रिटर्न के बीच संतुलन बनाना होता है…अगर कोई व्यक्ति भरोसा देता है तो इसकी एक कीमत होती है। अटल पेंशन स्कीम में सरकार आश्वासन देती है और ग्राहक कीमत चुकाते हैं।’ उन्होंने कहा कि निश्चित रिटर्न के मामले में पेंशन फंड को और कैपिटल उपलब्ध कराई जानी चाहिए क्योंकि यह ज्यादा जोखिम उठा रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि अटल पेंशन योजना (APY) में करीब 5.3 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। इस साल स्कीम में एनरॉलमेंट का टारगेट 1.3 करोड़ है, जो कि पिछले साल 1.2 करोड़ था।
यह भी पढ़ें- हर शेयर पर हुआ 127 रुपये का फायदा, 82 रुपये के IPO ने किया मालामाल
मंथली पेंशन अमाउंट बढ़ाने को कहा
पेंशन रेगुलेटर पीएफआरडीए के चेयरमैन दीपक मोहंती ने सीएनबीसी-टीवी 18 को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि रेगुलेटर ने सरकार से गवर्नमेंट गारंटीड अटल पेंशन योजना (APY) के तहत मैक्सिमम मंथली पेंशन अमाउंट को 5000 रुपये से बढ़ाने को कहा है। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया है कि इसमें कई वित्तीय अड़चनें हैं। उन्होंने कहा कि पेंशन रेगुलेटर का स्कीम के तहत एनरॉलमेंट बढ़ाने का टारगेट है, इस मोर्चे पर रीजनल रूरल बैंक काफी अच्छा काम कर रहे हैं। अटल पेंशन योजना ने 9 पर्सेंट का रिटर्न जेनरेट किया है और सरकार ने स्कीम के लिए गैप फंडिंग का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें- नई मौद्रिक नीति का ऐलान, रेपो रेट 6.5% पर स्थिर, नहीं बढ़ेगी आपकी EMI
पीएफआरडीए चेयरमैन मोहंती ने कहा है कि 5-6 साल के लिए मार्केट में इनवेस्टमेंट बनाए रखने से सुनिश्चित रिटर्न मिल सकता है, लेकिन पूर्ण निश्चितता की कमी कुछ लोगों के लिए मुश्किलें पैदा करती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए पीएफआरडीए ऐसी स्कीम तैयार कर रहा है, जो कि सुनिश्चित रिटर्न ऑफर करती है। हालांकि, इसमें एडिशनल कॉस्ट लगेगी।
(पीटीआई और सीएनबीसी-टीवी 18 के इनपुट के साथ)
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।