HomeShare Marketसरकार का एक और बड़ा फैसला, पाॅम ऑयल के बेस इम्पोर्ट रेट...

सरकार का एक और बड़ा फैसला, पाॅम ऑयल के बेस इम्पोर्ट रेट में हुई कटौती 

महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत देने के लिए पिछले दिनों सरकार की तरफ से कई बड़े फैसले किए गए हैं, जिसमें पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में कटौती से लेकर पाॅम ऑयल, कच्चे सूरजमुखी  (Crude Sunflower Oil) और सोयाबीन तेल के आयात पर कस्टम ड्यूटी शून्य करने तक का फैसला शामिल है। केन्द्र सरकार की तरफ से मंगलवार को एक और बड़ा फैसला किया गया है। केन्द्र सरकार ने कच्चे और रिफाइंड पाॅम ऑयल के बेस इम्पोर्ट रेट (Base Import Prices) को घटाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: क्रिप्टोकरेंसी के बाजार आज कैसा है BitCoin का प्रदर्शन, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

दूसरी तरफ मंगलवार को सरकार की तरफ से जारी किए गए बयान में क्रूड सोया ऑयल (SoyOil) के बेस इम्पोर्ट कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा खाद्य तेल आयात करने वाला भारत पिछले सप्ताह दो मिलियन टन तक ड्यूटी फ्री सोया ऑयल इम्पोर्ट करने का फैसला किया था। 

सरकार खाद्य तेल, सिल्वर और गोल्ड के बेस इम्पोर्ट कीमतों में हर पखवाड़े संशोधन करती है। कीमतें यह पता लगाने के लिए होती हैं कि निर्यातक को कितने टैक्स का भुगतान करना होगा। 

क्या हैं रेट्स-

संबंधित खबरें

सोना और चांदी को छोड़कर अन्य कमोडिटी पर बेस इम्पोर्ट कीमतें डाॅलर प्रति टन के हिसाब से हैं। वहीं, गोल्ड पर 10 ग्राम के हिसाब से और चांदी पर प्रति किलोग्राम के हिसाब से है। 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular