HomeShare Marketसरकारी बैंक दे रहा 555 दिन की FD पर 7.50% का ब्याज,...

सरकारी बैंक दे रहा 555 दिन की FD पर 7.50% का ब्याज, 2 दिन बाद बंद हो जाएगी ये स्पेशल स्कीम

ऐप पर पढ़ें

सेफ इन्वेस्टमेंट के साथ ब्याज सहित गारंटीड इनकम पाना चाहते हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक अच्छा विकल्प है। इसी क्रम में देश के कई बड़े प्राइवेट और सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को स्पेशल एफडी स्कीम के तहत स्टैंडर्ड रेट से एडिशनल ब्याज दे रहे हैं। इस लिस्ट में पब्लिक सेक्टर के बड़े लेंडर इंडियन बैंक भी शामिल है। बता दें कि बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम ‘Ind Shakti 555 Days’ की मियाद 31 मार्च को खत्म हो रही है। 

यह भी पढ़ें- 222 दिन की FD पर 8.85% तक ब्याज, सरकारी बैंक की खास स्कीम में बचे हैं बस 3 दिन

मिल रहा 7.50 पर्सेंट का ब्याज 
इंडियन बैंक ने अपने इस स्पेशल एफडी स्कीम ‘Ind Shakti 555 Days’ को 19 दिसंबर, 2022 को लॉन्च किया था। बैंक के इस स्पेशल एफडी स्कीम का टाइम पीरियड 555 दिन है। इस स्पेशल एफडी स्कीम के तहत बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 7 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इस स्कीम के तहत आप मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 390 दिन की FD पर मिलेगा करीब 8% का ब्याज, इस बैंक ने किया ऐलान, आज से लागू हैं नई ब्याज दरें

इन स्पेशल एफडी स्कीम की भी मियाद हो रही खत्म
दूसरी ओर पंजाब एंड सिंध बैंक की 4 स्पेशल एफडी स्कीम की मियाद भी 31 मार्च के बाद खत्म हो रही है। इसमें 300 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम ‘PSB Fabulous 300 Days’, 601 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम ‘PSB Fabulous 300 Days’, ‘PSB Fabulous Plus 601 Days’, 222 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम ‘PSB–Utkarsh 222 Days’ और ‘PSB e–Advantage Fixed deposit’ स्कीम शामिल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular