मार्च तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक को दोगुना से अधिक का मुनाफा हुआ है। इसके साथ ही बैंक के निदेशक मंडल ने बीते वित्त वर्ष के लिए प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 6.50 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है। आसान भाषा में समझें तो हर शेयर पर 6.50 रुपये मुनाफा बांटने की योजना है।
तिमाही नतीजों की डिटेल: बैंक ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,666.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बैंक ने इससे पहले के वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,010.87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
वहीं, 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 22,323.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो 2020-21 की समान अवधि में 21,040.63 करोड़ रुपये थी।
ये पढ़ें-Zomato IPO ने किया था मालामाल, अब बिगड़े हालात, शेयर बेचने की लगी होड़
पूरे वित्त वर्ष का हाल: बैंक का बीते पूरे वित्त वर्ष के लिए एकल शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक 5,678.42 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पहले के वित्त वर्ष में यह 2,557.58 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल आय 84,204.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 85,907.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।