HomeShare Marketसरकारी बैंक के बिकने में होगी देरी! आहट भर से निवेशकों ने...

सरकारी बैंक के बिकने में होगी देरी! आहट भर से निवेशकों ने बेच डाले 8 लाख शेयर

ऐप पर पढ़ें

सरकारी बैंक IDBI की बिक्री की प्रक्रिया में देरी की आशंका है। दरअसल, IDBI बैंक की बिक्री के लिए आरंभिक बोलियां दाखिल करने की समयसीमा में लगभग एक महीने का विस्तार किए जाने की संभावना है। इस खबर के बाद IDBI बैंक के निवेशकों ने 8 लाख से ज्यादा शेयर बेच डाले। 

16 दिसंबर डेडलाइन: रॉयटर्स ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि अभिरुचि पत्र या आरंभिक बोली दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 दिसंबर है जिसे जनवरी तक बढ़ाए जाने की संभावना है। लेनदेन सलाहकारों को समयसीमा में विस्तार के कुछ अनुरोध मिले हैं। अधिकारी ने बताया कि विदेशी निवेश बैंक नए साल के अवकाश के कारण काम नहीं करेंगे तो समयसीमा में विस्तार किया जाएगा। 

कितनी बिक रही हिस्सेदारी: आपको बता दें कि सरकार और एलआईसी, IDBI बैंक में अपनी 60.72 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। सरकार ने बैंक का निजीकरण करने के लिए सात अक्टूबर को बोलियां आमंत्रित की थी। बोलियां जमा करने या अभिरुचि पत्र (ईओआई) जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर, 2022 तय की गई थी।

शेयर बाजार में हलचल: इस बीच IDBI बैंक के शेयर बुरी तरह क्रैश हो गए। शुक्रवार को शेयर में करीब 8 फीसदी तक की गिरावट आई और यह 53 रुपये के भाव पर कारोबार करता दिखा। वहीं, शेयर बिक्री की डिटेल चेक करें तो मामूल होता है कि निवेशकों ने ट्रेडिंग के दौरान दोपहर 3 बजे तक 8,06,405 शेयर बेच डाले थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular