ऐप पर पढ़ें
7th pay commission: पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी (DA Hike) की है। बता दें कि यह फैसला लंबित महंगाई भत्ते की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन के कुछ दिनों बाद लिया गया है। इस सप्ताह की शुरुआत में यह मुद्दा लोकसभा में भी पहुंचा था, जहां महंगाई भत्ते के भुगतान को लेकर बीजेपी और टीएमसी सांसदों के बीच नोकझोंक हुई थी।
इस बीच, सरकार होली से पहले कर्मचारियों का डीए यानी महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है। सरकार महंगाई भत्ते को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर सकती है। आपको बता दें कि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के आधार पर की जाती है। श्रम ब्यूरो लेबर मंत्रालय का एक हिस्सा है।
टाटा चेयरमैन के एक संकेत से रॉकेट बना यह शेयर, 10% चढ़ा भाव, निवेशक मालामाल
राज्य सरकार ने क्या कहा?
पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.39 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में चाय बागानों पर कृषि आयकर को दो साल के लिए माफ करने और युवा उद्यमियों को ऋण सुविधा देने का प्रस्ताव रखा गया है।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, जबकि उद्योग की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहेगी। उन्होंने कहा कि दो लाख युवा उद्यमियों को पांच-पांच लाख रुपये का कर्ज देने के लिए 350 करोड़ रुपये का कोष बनाया जाएगा।
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)