ऐप पर पढ़ें
सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बोर्ड ने शुक्रवार को हर शेयर पर 200 पर्सेंट का अंतरिम डिविडेंड देना मंजूर किया है। सरकारी कंपनी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए हर शेयर पर 20 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 20 मार्च 2023 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है।
चालू वित्त वर्ष के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है, ‘कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू पर हर शेयर पर 20 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड डिक्लेयर किया है।’ इससे पहले, पिछले 12 महीने में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने 30 रुपये का डिविडेंड डिक्लेयर किया है। कंपनी की डिविडेंड यील्ड 1.05 पर्सेंट है। सरकारी कंपनी ने अगस्त 2022 में 10 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था। वहीं, नवंबर 2022 में 20 रुपये का पहला अंतरिम डिविडेंड दिया था।
यह भी पढ़ें-बिखरते बाजार में भी 18% चढ़ा ये शेयर, एक खबर से ₹200 के पार गया भाव
1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का तिमाही मुनाफा
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HZL) को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1153.99 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 5665.86 करोड़ रुपये रहा था। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का रेवेन्यू 5144.89 करोड़ रुपये था और कंपनी को 1209.22 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में सरकार की हिस्सेदारी 75.15 पर्सेंट है।
यह भी पढ़ें- यस बैंक के शेयरों में SBI को तगड़ा फायदा, मुनाफावसूली कर सकते हैं बैंक
3 साल से कम में कंपनी के शेयरों में 465% की तेजी
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में पिछले कुछ साल में जबरदस्त तेजी आई है। सरकारी कंपनी के शेयर 8 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 501.35 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 10 मार्च 2023 को बीएसई में 2849.85 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में इस पीरियड में 465 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2912 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1327.05 रुपये है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।