ऐप पर पढ़ें
स्मॉलकैप कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन (RailTel) के शेयरों में बुधवार को अच्छी तेजी आई है। सरकारी कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 110 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक वर्क ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। रेलटेल कॉरपोरेशन को सेंटर फॉर डिवेलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) से 287.57 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है।
कंपनी को 300 दिन के भीतर पूरा करना है ऑर्डर
रेलटेल कॉरपोरेशन ने बीएसई फाइलिंग में बताया है,’कंपनी को सेंटर फॉर डिवेलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग से वर्क ऑर्डर मिला है। यह वर्क ऑर्डर नई दिल्ली और बेंगलुरु में कंपनी के ग्रीनफील्ड डेटा सेंटर्स में आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, इंटीग्रेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए है। इसके अलावा, रेलटेल कॉरपोरेशन ट्रेनिंग और सपोर्ट भी उपलब्ध कराएगी।’ कंपनी को वर्क ऑर्डर की तारीख से 300 दिन के भीतर ऑर्डर को पूरा करना है।
यह भी पढ़ें- 1000 रुपये के ऊपर जा सकते हैं Paytm के शेयर, 82% का आ सकता है उछाल
एक साल से कम में 28% चढ़ गए कंपनी के शेयर
पिछले एक साल से भी कम में रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों में 28 पर्सेंट का उछाल आया है। सरकारी कंपनी के शेयर 31 मार्च 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 84.10 रुपये के स्तर पर थे। रेलटेल के शेयर 15 मार्च 2023 को बीएसई में 110 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। सरकारी कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 148.70 रुपये है। वहीं, रेलटेल के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 84 रुपये है। दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 450.53 करोड़ रुपये था और कंपनी को 31.58 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है।
यह भी पढ़ें- पुरानी पेंशन योजना पर केंद्र सरकार ने बताया इरादा, क्यों हो रहा विरोध, जानें हर एक बात
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।